चोटिल होने के बाद भी यूजीन में नीरज ने रचा इतिहास , जीता रजत.. PM मोदी ने दी बधाई…

देश/विदेश- अमेरिका के यूजीन में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय इंडियन क्रश और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था। एंडरसन ने गोल्ड जीता है , इस चैम्पियनशिप में नीरज बीच में ही चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद रजत पदक पर निशाना साधने में वे कामयाब रहे।

आपको बता दे कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बने है। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है। चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,

“हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है। आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!