ग्राहक रहे तैयार: एयरटेल ने इस माह से शुरु की 5जी की सेवाएं, कंपनी ने कहा 2024 तक हर गांव-शहर को जोड़ने का लक्ष्य

देश- भारत की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अब इसी माह से अपने इंडियन उपभोक्ताओं के लिए 5जी सेवाएं शुरू करने जा रही है। एयरटेल कंपनी का लक्ष्य मार्च, 2024 तक देश के सभी शहरों तथा प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में भी 5जी नेटवर्क की सेवाएं शुरू करने का है।

एयरटेल कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) गोपाल विट्टल ने मंगलवार को मीडिया में यह जानकारी दी है। CEO ने यह भी कहा कि हमारे देश में मोबाइल सेवाओं की कीमत काफी कम है और इसे बढ़ाये जाने की जरूरत है। विट्टल ने कहा कि हमारी कंपनी की 5जी सेवाएं इसी अगस्त माह से शुरू करने का इरादा है।

एयरटेल ने इस माह से शुरु की 5जी की सेवाएं

आगे उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इसे देशभर में पहुंचाया जाएगा। हमें भरोसा है कि हम मार्च, 2024 तक देश के प्रत्येक शहर और प्रमुख ग्रामीण इलाकों में अपनी 5जी की सेवाएं शुरू कर देंगे। उन्होंने अपनी कंपनी के वित्तीय परिणाम में कहा कि वास्तव में हमारे देश में 5,000 शहरों में नेटवर्क क्रियान्वयन की विस्तृत योजना पूरी तरह से तैयार है। और यह कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा क्रियान्वयन होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारती एयरटेल ने हाल में संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में पूरे देश में 3.5 गीगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 19,867।8 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी हासिल करी है। वही कंपनी ने कुल 43,040 करोड़ रुपये में निम्न और मध्यम बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!