दुर्ग : शिवनाथ नदी में गिरी कार की हुई पहचान , रायपुर निवासी CA युवक की कार और उसका शव हुआ बरामद

दुर्ग- रविवार देर रात को पुलगांव शिवनाथ नदी में गिरी कार को ढूंढने आज तीसरे दिन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम सुबह 6:00 बजे से कार को खोजने अपना रेस्क्यू कर रही थी।

वही SDRF और NDRF की टीम के बाद आज स्थानीय मछुआरों को नदी में उतारा गया दरअसल यहा के मछुआरों को नदी के हर क्षेत्र की पूरी जानकारी है। मछुआरों ने नदी में उतरने से पहले पूजा पाठ करि उनके बाद वह कार को ढूंढने नदी में उतरे और उतरते ही 5 मिनट के अंदर ही उन्होंने कार ढूंढ निकाला। और इशारों से यह स्पष्ट कर दिया कि कार नदी में ही है। जिसके बाद SDRF और NDRF की टीम जो अपनी बोट को लेकर किनारे बैठ गए थे वह तत्काल नदी में पहुंचने लगे और सभी लोगों ने मिलकर यह स्पष्ट कर दिया कि कार नदी में ही है।दुर्ग की शिवनाथ नदी में 3 दिन पहले एक कार गिरी थी , लगातार 3 दिनों से NDRF और SDRF की टीम उसकी खोज कर रही थी जिसमे उन्हें अब जाकर सफलता मिली है।

वही काफी समय से लोगो के मन में सवाल था कि कार नदी में गिरी है या नही? कही किसी गलाफ़हमी मे तो नही बताया गया पर जब एक व्यक्ति द्वारा कहा गया कि उसने देखा है उसके बाद घटना स्थल पर टायर के निशान और खरोच मीले जिसके आधार पर पुलिस को भी कही न कही लग रहा था कि घटना तो घटी है इसी को आधार मान लगातार 3 दिनों से सर्च अभियान जारी था।

वही नदी से कार मिलने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगो को लगी शिवनाथ नदी के नए पुल पर सैकड़ों की संख्या लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई जिसे हटाने में ट्रैफिक जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।

कार रायपुर निवासी चार्टड अकाउंटेंट की निकली जिसका शव बरामद कर लिया गया है

जानकारी अनुसार शिवनाथ नदी में डूबी कार की पहचान हो गयी है। यह कार निशांत भंसाली CA उम्र 32 वर्ष टीकरापारा रायपुर निवासी की है । जो कि अपनी स्विफ्ट कार सीजी 04 LW 1177 मे था । जोकि दुर्ग अंजोरा की ओर से आते वक्त छोटे पुल शिवनाथ नदी में उसकी कार गिर जाने से उसकी मौत हो गई ।

नदी में कार को सर्च करते NDRF और SDRF की टीम

Leave a Reply

error: Content is protected !!