आतरगांव लविंग धान खरीदी केंद्र की जगह पर अवैध कब्जा पिछले वर्ष विधायक छननी साहू ने किया था भूमि पूजन ग्रामीणों ने कलेक्टर और विधायक व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा


(देवेंद्र देवांगन की रिपोर्ट) राजनांदगांव- डोंगरगांव के समीपस्थ ग्राम आतरगाव में नवीन धान खरीदी केन्द्र की शासन से स्वीकृति जगह स्थल पर गांव के ही लेख राम पिता आत्मा राम साहू के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। लेख राम द्वारा शासकीय जमीन को कब्जा कर बकायदा हाई कोर्ट बिलासपुर से स्टे ले आया है। जबकि इसी शासकीय जमीन पर गांव वालों ने बैठक कर नवीन धान खरीदी केंद्र के लिए प्रस्तावित किया गया है।

डोंगरगांव के आतरगांव में जमीन के कब्जे की शिकायत करते ग्रामीण

जबकि उसी स्थान पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक छननी साहू ने पिछले वर्ष उक्त जमीन पर भूमि पूजन भी किया गया था उक्त व्यक्ति के खिलाफ गांव में एक बैठक आयोजित कर पूरा त्यौहार के रूप में कामकाज बंद करके जिला कलेक्टर डोमन सिंह के पास सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन सौंपने के बाद कलेक्टर डोमन सिंह ने डोंगर गांव के एसडीएम सुनील नायक को कब्जा हुए जगह को निरीक्षण कर कार्रवाई करने का आदेश किया है। ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना जिससे आक्रोशित ग्रामीण जनों ने आज कलेक्टर एसडीएम विधायक और पुलिस थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया है।

उसके बावजूद कब्जेधारी द्वारा उक्त जमीन को नहीं छोड़ा गया है। उक्त व्यक्ति के द्वारा ग्रामीण जन अब आंदोलन करेंगे गांव में लंबे समय से नवीन धान खरीदी केंद्र के लिए एकमात्र जगह का चयन हुआ था उक्त चयनित स्थल पर ही गांव के 10 से अधिक व्यक्ति भी कब्जा धारी थे। जिसे बैठक कर मनाकर हटाया गया है ,लेकिन एक व्यक्ति के कारण उक्त जमीन पर स्वीकृत होने के बाद भी वर्तमान में मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया है।

डोंगरगांव के आतरगांव में जमीन के कब्जे की शिकायत करते ग्रामीण 2

बार-बार समझाने के बाद भी जमीन छोड़ नहीं रहा है इस जमीन पर नवीन धान खरीदी केंद्र स्वीकृत हुआ है यहां पर धान खरीदी केंद्र खुल जाने से ग्राम आतर गांव लक्ष्मण भरदा पांडुका के किसानों को धान बेचने के लिए सुविधा मिलेगी साथ ही गांव वालों को खाली जमीन का सदुपयोग भी हो जाएगा ग्रामीणों ने धान खरीदी केंद्र के लिए समतलीकरण की भी मांग किया है ग्रामीणों के ज्ञापन के बाद एसडीएम श्री नायक बुधवार को स्थल निरीक्षण करने जाएंगे।

अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ ग्राम आतर गांव के सरपंच सुनीता बखरे ग्राम पटेल सुरेश साहू एवं हेमलाल श्यामलाल वासुदेव रामगुलाल प्रेमचंद जीवन अमरनाथ संतोष देव कुमार शतरूपा पुष्पा हेमलता पलटीन ललिता उत्रा प्रतिमा भगवती मूलचंद लखनलाल रसिया पुनाराम एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!